बेसिक शिक्षा परिषद ने समय सारिणी जारी की, दस से पंद्रह दिसंबर तक परीक्षा
वाराणसी के प्राथमिक विद्यालयों में छमाही परीक्षा दस दिसंबर से दो पालियों में होगी।

वाराणसी में प्राथमिक विद्यालयों की छमाही परीक्षा दस दिसंबर से शुरू होगी। बेसिक शिक्षा परिषद ने समय सारिणी जारी कर दी है और परीक्षाएं दो पालियों में पंद्रह दिसंबर तक चलेंगी। परिषद ने बताया कि पहले यह परीक्षाएं अट्ठाईस दिसंबर से रखी गई थीं, पर एसआईआर की वजह से तिथि बदली गई और अब दस दिसंबर को तय कर दी गई है।
जारी कार्यक्रम के मुताबिक पहले दिन सभी कक्षाओं की मौखिक परीक्षाएं होंगी। इसके बाद गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विषय, कला, संगीत, नैतिक शिक्षा और पर्यावरण अध्ययन की लिखित परीक्षा अलग अलग दिनों में ली जाएगी।
बीएसए अनुराग श्रीवास्तव ने कहा कि परिषद की ओर से छब्बीस नवंबर को समय सारिणी जारी कर दी गई थी। उन्होंने बताया कि यदि शासन की ओर से एसआईआर की तिथि नहीं बढ़ाई गई तो परीक्षाएं तय समय पर दस दिसंबर से ही शुरू हो जाएंगी। अनुराग श्रीवास्तव ने यह भी बताया कि दस दिसंबर को अधिकांश विषयों की मौखिक परीक्षा होगी और ग्यारह दिसंबर को गणित, हिंदी और विज्ञान की लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी।

