Home > बिजनेस > सेंसेक्स में शुरूआती तेज़ी

सेंसेक्स में शुरूआती तेज़ी

सेंसेक्स में शुरूआती तेज़ी

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से...Editor

नई दिल्ली : वैश्विक बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत बढ़त के साथ हुई. कारोबार की शुरुआत में सेंसेक्स 66.40 अंक यानी 0.19 फीसदी बढ़कर 34,167.53 पर और निफ्टी 36.65 अंक यानी 0.35 फीसदी बढ़कर 10,495.30 पर खुला.शुरुआती कारोबार में ही सेंसेक्स 107 अंकों पर पहुँच गया.

बता दें कि कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार को मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.30 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.32 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है.बैंक, एफएमसीजी, मेटल, फार्मा और आईटी शेयरों में भी बढ़त देखने को मिली है.उधर, सीरिया पर ट्रंप के बयान से अमेरिकी बाजारों में तेजी का माहौल देखने को मिला है.
उल्लेखनीय है कि आज शुक्रवार को सुबह 10 : 43 बजे सेंसेक्स 162 अंकों की तेज़ी के साथ 34263 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ़्टी 48 अंकों की तेज़ी के साथ 10506 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. इसी तरह बीएसई और एनएसई में भी तेज़ी दिखाई दे रही है.बीएसई 162 अंकों की तेज़ी के साथ 34263 के स्तर पर कारोबार कर रहा है,जबकि एनएसई 48 अंकों की तेज़ी के साथ 10506 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

Tags:    
Share it
Top