Home > बिजनेस > Whatsapp से चैट करते हुए म्‍युचुअल फंडों करें निवेश, शुरू हुई यह नई सुविधा

Whatsapp से चैट करते हुए म्‍युचुअल फंडों करें निवेश, शुरू हुई यह नई सुविधा

सोशल मीडिया का उपयोग केवल...Editor

सोशल मीडिया का उपयोग केवल मनोरंजन और इन्‍फॉर्मेशन शेयर करने के लिए ही नहीं बल्कि अब पैसों का निवेश करने के लिए भी किया जा सकता है। जी हां, सोशल मीडिया के मैसेजिंग एप व्हाट्सएप (Whatsapp) को अब तक आप चैटिंग के लिए ही यूज ले रहे होंगे लेकिन, अब आप इसके द्वारा म्युचुअल फंडों में निवेश भी कर सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजमेंट कंपनी ने अपने ग्राहकों के लिए यह विकल्प पेश किया है।

लगेगा 2 मिनट से भी कम समय

मोतीलाल ओसवाल एसेट मैनेजनेंट कंपनी (Motilal Oswal Asset Management Company) ने अपना व्हाट्सएप ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म लांच किया है। इससे कंपनी के पुराने और नए ग्राहक म्युचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। मोतीलाल ओसवाल के मुताबिक, इस व्हाट्सएप ट्रांजैक्शन प्लेटफॉर्म से ग्राहक 2 मिनट से भी कम समय में निवेश कर सकते हैं।

यह है प्रक्रिया

कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार सबसे पहले आपको मोतीलाल ओसवाल का एक मोबाइल नंबर अपने मोबाइल में सेव करना होगा। यह मोबाइल नंबर 9372205812 है। अपने मोबाइल की कॉन्टैक्ट लिस्ट में नंबर सेव करने के बाद आप व्हाट्सएप पर जाकर इस नंबर पर Hi लिखकर भेजें। इसके बाद आपको इस नंबर से म्युचुअल फंड में निवेश करने के तरीके से संबंधित कुछ निर्देश मिलेंगे। अब आपको अपने PAN कार्ड से संबंधित जानकारी शेयर करनी होगी। अब आपके नंबर पर इन्‍वेस्टमेंट के प्रकार और फंड व अमाउंट से जुड़े निर्देश आएंगे। जब आप निर्देशित प्रक्रिया को पूरा करेंगे तो आपके पास एक पेमेंट लिंक आएगी। इस लिंक पर पेमेंट करके आप निवेश कर सकते हैं।

गौरतलब है कि, अभी तक म्युचुअल फंड में निवेश के लिए पेटीएम, गूगल पे और फोन पे जैसे ऑनलाइन माध्यमों का ही प्रयोग होता था। यह पहली बार है जब ग्राहकों को निवेश के लिए व्हाट्सएप जैसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मिल रहा है।

Share it
Top