Home > मुख्य समाचार > अखिल भारतीय संत समिति ने सीएम योगी के काशी-मथुरा पर बयान का किया स्वागत

अखिल भारतीय संत समिति ने सीएम योगी के काशी-मथुरा पर बयान का किया स्वागत

अखिल भारतीय संत समिति ने सीएम योगी के काशी-मथुरा पर बयान का किया स्वागत

बुधवार को उत्तर प्रदेश...Anurag Tiwari

बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या, काशी और मथुरा को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि इन तीनों स्थानों पर भव्य मंदिरों का निर्माण होना चाहिए। सीएम योगी के इस बयान पर अखिल भारतीय संत समिति ने प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए इसका स्वागत किया है।

संत समिति के राष्ट्रीय महामंत्री स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने कहा, "उत्तर प्रदेश के श्रद्धेय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा काशी और मथुरा को अपने एजेंडे में लेना, अखिल भारतीय संत समिति के लिए एक सुखद अनुभूति जैसा है। उनका यह कहना कि नंदी जी बैरिकेटिंग तोड़ के आ गए, हम इसका हार्दिक स्वागत करते हैं।"

उन्होंने कहा, "अखिल भारतीय संत समिति के प्रथम प्रस्ताव में ही अयोध्या, काशी और मथुरा इसी क्रम में मुक्ति का संकल्प था और यह सनातन हिंदू धर्म का वैभव और सम्मान से जुड़ा प्रश्न है।"

स्वामी जीतेंद्रानंद सरस्वती ने मुस्लिम समुदाय से आग्रह करते हुए कहा, "योगी जी के प्रस्ताव को स्वीकार करने तो वो सबके हित में होगा।"

बता दें, बुधवार को यूपी विधानसभा में चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वक्तव्य में कहा, "अयोध्या का उत्सव लोगों ने देखा तो नंदी बाबा ने भी कहा कि हम काहे इंतजार करें। हमने भी इंतजार किए बगैर रात्रि में बैरिकैड तुड़वा डाले। हमारे कृष्ण कन्हैया कहां मानने वाले हैं। विदेशी आक्रांताओं ने केवल इस देश के अंदर धन दौलत ही नहीं लूटी थी बल्कि इस देश की आस्था को भी रौंदने का काम किया था।"

Share it
Top