Home > मुख्य समाचार > सीएम योगी का वादा अगले 5 महीनों में बदल जाएगी काशी की तस्वीर

सीएम योगी का वादा अगले 5 महीनों में बदल जाएगी काशी की तस्वीर

सीएम योगी का वादा अगले 5 महीनों में बदल जाएगी काशी की तस्वीर

PublickKhabar.comवाराणसी. सूबे...Public Khabar

PublickKhabar.com

वाराणसी. सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर अपने वादे को दोहराते हुए कहा कि काशी का विकास उसकी भावना व विशिष्टता के अनुरूप होगा. उन्होंने कहा कि हर क्षेत्र में काम हो रहा है. काशीवासी थोड़ा सा इंतजार करें. अगले पांच महीने में काशी का स्वरूप निखर जाएगा. हर गलियां, सड़कें एवं चौराहे चमकेंगे. एलईडी लाइट से शहर जगमगाएगा. बुनियादी सुविधाएं स्मार्ट होंगी. सरकार की कोशिश है कि बनारस का विकास कुछ ऐसा हो कि आधुनिकता के साथ ही बनारसीपन भी जिंदा रहे.

बुधवार को बनारस पहुंचे सीएम ने सांस्कृतिक संकुल में शहर के विकास, स्कूलों में बुनियादी सुविधाएं एवं किसानों की जनकल्याणकारी योजनाओं का शुभारंभ किया. इस मौके पर उन्होंने प्रख्यात गायिका पदभूषण-पदमविभूषण से सम्मानित गिरिजादेवी को उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से श्रद्धांजलि दी और कहा कि उन्होंने संगीत की परम्परा को नई ऊंचाई दी.
सीएम ने कहा कि सत्ता में आने के बाद बनारस के विकास में तेजी आयी. सात महीने में तमाम ऐसे कार्य जो काफी धीमी गति से चल रहे थे उसे सरकार ने पूरा कराया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने काशी के विकास का जो सपना देखा है उसे उत्तर प्रदेश सरकार साकार करने में जुटी है. जो कार्य केन्द्र सरकार के जरिए कराए जा रहे हैं उसे हर हाल में समयबद्धता के साथ पूरा कराया जाएगा.
काशी विश्वनाथ मंदिर सहित 12 मंदिरों के पावन पथ पर काम शुरू
सीएम ने कहा कि पिछले दौरे पर उन्होंने काशी विश्वनाथ मंदिर समेत बनारस में स्थित सभी 12 ज्योतिर्लिंगों के आसपास के क्षेत्र को पावन पथ बनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है. काशी विश्वनाथ मंदिर इसका केन्द्र है. हेरिटेज स्थलों के अलावा प्रमुख मंदिरों के आसपास के क्षेत्र का विकास करने के लिए केन्द्र सरकार की ओर से कार्य कराए जा रहे हैं. जो काम बच जाएगा उसे उत्तर प्रदेश सरकार कराएगी.

Tags:    
Share it
Top