Home > ज़रा हटके > यहाँ मोटापे को कम करने के लिए लगायी जाती है शरीर पर आग !

यहाँ मोटापे को कम करने के लिए लगायी जाती है शरीर पर आग !

यहाँ मोटापे को कम करने के लिए लगायी जाती है शरीर पर आग !

आजकल हर दूसरा इंसान मोटापे से...Editor

आजकल हर दूसरा इंसान मोटापे से परेशान है। लोग मोटापे से निजात पाने के लिए हरसंभव प्रयास करते है। आज हम आपको एक ऐसे लड़के के बारे में बता रहे है जिसके मोटापे को कम करने के लिए अजीब-अजीब तरीके अपनाये जाते है। ये लड़का चीन का रहना वाला 11 साल का ली हैंग है। ली को 'प्रेडर विली सिंड्रोम' नाम की बीमारी है।

# 11 साल की उम्र में ही 147 किलो वजन :
ली का वजन 11 साल की उम्र में ही 147 किलो है जो उसके लिए किसी बड़ी मुसीबत से कम नहीं है। लेकिन खास बात तो ये है कि ली के बढ़ते वजन को जिस तरह से कम किया जाता है उस तरीके को सुनकर आप भी हैरान हो जायेंगे। ली के वजन को 'हुओ लियो' नाम के ट्रीटमेंट से कम किया जाता है। इस ट्रीटमेंट में ली के शरीर पर आग लगाकर उसके फैट को जलाया जाता है।
# आग लगाकर करते है मोटापा कम :
चीन में ये ट्रीटमेंट कॉमन है। इस ट्रीटमेंट में व्यक्ति के शरीर के फैट वाले हिस्से पर गीला टॉवल रखकर उस पर आग लगा दी जाती है। और फिर ये आग शरीर के फैट को बर्न करती जाती है।

Tags:    
Share it
Top