Home > प्रदेश > बिहार > मुजफ्फरपुर रेप कांड : एनजीओ से नीतीश सरकार का भरोसा उठा अब खुद बनाएगी शेल्टर होम

मुजफ्फरपुर रेप कांड : एनजीओ से नीतीश सरकार का भरोसा उठा अब खुद बनाएगी शेल्टर होम

मुजफ्फरपुर रेप कांड : एनजीओ से नीतीश सरकार का भरोसा उठा अब खुद बनाएगी शेल्टर होम

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा...Editor

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा है कि सरकार अब खुद शेल्टर होम चलाएगी। ये निर्णय सैद्धांतिक तौर पर सरकार ले चुकी है और इसको चरणबद्ध तरीके से लागू करेंगे। उन्होंने कहा कि ऐसे काम एनजीओ को देना ठीक नहीं है।

सोमवार को लोक संवाद के बाद पत्रकारों से बात करते हुए नीतीश ने कहा कि सिस्टम में गड़बड़ी है। राज्य में बालिका गृह और अन्य शेल्टर होम का संचालन सही ढंग से नहीं हो पा रहा है। सरकार के पास दूसरा विकल्प नहीं होने के कारण अभी भी कई ऐसे सुधार गृह चल रहे हैं। जहां जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड द्वारा बच्चों को भेजा जा रहा है।

इस मामले के उजागर होने पर मुख्य सचिव को कहा गया है कि इस संबंध में योजना बनाएं। सरकार के स्तर पर बालक-बालिका गृह बनवाए जाएं। वहां के लिए जरूरी स्टाफ की भी नियुक्तियां की जाए।

रिपोर्ट पर कार्रवाई में देरी के सवाल पर नीतीश ने कहा कि टाटा इंस्टीट्यूट की रिपोर्ट मुख्यमंत्री स्तर से नहीं विभागीय स्तर पर तैयार कराया गया। इस रिपोर्ट से संबंधित बातें जैसे ही सामने आई मेरे स्तर से कार्रवाई हुई।

चुप्पी नहीं साधी, एक-एक बात बताई : नीतीश

चुप्पी साधने के सवाल पर मुख्यमंत्री ने कहा कि कोई चुप्पी नहीं साधी है। एक-एक बात हमने बता दी है। इस मामले के सभी दोषियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। इस केस में दोषी पाए जाने वाले हर शख्स पर कार्रवाई होगी।

नीतीश ने विपक्ष पर पलटवार करते हुए कहा कि ये किस तरह के लोग हैं, जो हम पर आरोप लगा रहे हैं। जितने लोग बोल रहे हैं, उनको जानकारी थी तो उन्होंने पहले क्यों नहीं बताया।

नीतीश ने मंजू वर्मा पर उठ रहे सवालों के जवाब में कहा कि मंत्री के लेवल पर कोई फैसला हुआ होगा तो वो भी जाएगी। कोई करीबी मिला तो उसे भी हटाएंगे। हमने इस मामले में मंत्री से भी स्पष्टीकरण मांगा था। विपक्ष के बयान पर नीतीश ने कहा कि राजनीतिक बयानबाजी करने वाले लोगों को हमने धरना पर बैठकर हंसते हुए देखा।

मंजू वर्मा के खिलाफ कोई आरोप नहीं : उपमुख्यमंत्री

इधर, समाज कल्याण मंत्री मंजू वर्मा का उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने बचाव किया है। मोदी ने कहा है कि मंजू वर्मा के खिलाफ कोई आरोप नहीं है और भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से उनके साथ खड़ी है।

उन्होंने कहा कि रेलवे टेंडर स्कैम में सीबीआई ने जिन लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर की और जिन्हें समन किया गया, और जिनकी दो दर्जन बेनामी संपत्ति को ईडी और इनकम टैक्स ने अटैच किया है वो हमें नैतिकता का पाठ पढ़ा रहे हैं।

Tags:    
Share it
Top