Home > क्राइम > बिहार में हुआ बड़ा हादसा, खगड़िया जिले में गंगा में नाव डूबी, 6 लापता

बिहार में हुआ बड़ा हादसा, खगड़िया जिले में गंगा में नाव डूबी, 6 लापता

बिहार में हुआ बड़ा हादसा, खगड़िया जिले में गंगा में नाव डूबी, 6 लापता

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना...Anonymous

खगड़िया जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र स्थित टेमथा करारी पंचायत स्थित भगवान घाट पर मंगलवार की दोपहर एक ओवर लोडिंग नाव के बीच नदी में पलट जाने से आधा दर्जन लोग लापता हैं. हालांकि 7 के करीब लोग नदी तैरकर बाहर निकलने में सफल हुए.

स्थानीय मछुआरे की मदद से लापता लोगों को खोजने का काम जारी है. तैरकर बाहर निकले सिराजपुर का राम उदय चौधरी (60) का अस्पताल में इलाज़ चल रहा है. उन्होंने बताया कि मंगलवार को करीब 14 की संख्यां में सिराजपुर, टेमथा शर्मा टोला व जानकी चक के ग्रामीण टेमथा घाट से दियारा के लिए चले.
इसमें अधिकांश किसान थे जो अपने साथ एक दर्ज़न से अधिक यूरिया का बोरा भी ले जा रहे थे. नाव पर क्षमता ओवर लोडिंग था. नाव आधी नदी पर हुई ही होगी कि अचानक लड़खड़ाने लगी. इसके बाद डूब गयी.
7 किसानों किसी तरह तैरकर बाहर निकले. इधर घटना की सूचना मिलते ही गोगरी एसडीपीओ राजन कुमार सिन्हा, परबत्ता बीडीओ सह सीओ कुंदन कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गए है. अब तक नदी से एक भी शव बरामद नहीं हुआ है. घाट पर ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी है.

Share it
Top