Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > 30 हजार खर्च कर बना दी देश की सबसे पावरफुल मारुति सुजुकी Baleno

30 हजार खर्च कर बना दी देश की सबसे पावरफुल मारुति सुजुकी Baleno

30 हजार खर्च कर बना दी देश की सबसे पावरफुल मारुति सुजुकी Baleno

केरल के कोच्ची स्थित Pete's...Editor

केरल के कोच्ची स्थित Pete's Performance नाम की कंपनी कार मोडिफाई करती है। हाल ही में इन्होंने मारुति Baleno RS को मोडिफाई किया है और इसे देश की सबसे पावरफुल बलेनो कार बना दिया है। अब यह 125 बीएचपी की पावर और 200 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।

पढ़ें: मारुति Dzire और जीप Compass को पछाड़ ये बनी इंडियन कार ऑफ द ईयर
सामान्य मारुति बलेनो में 1 लीटर-3 सिलिंडर टर्बो पेट्रोल इंजन लगा होता है, जो 101 बीएचपी की पावर और 150 एनएम का टॉर्क जेनरेट करता है। वहीं, मोडिफाई किया गया वर्जन सामान्य से 25 फीसदी ज्यादा पावर और 33 फीसदी ज्यादा टॉर्क जेनरेट करता है।
सामान्य मारुति बलेनो RS की कीमत 8.38 लाख रुपए है। कार को मोडिफाई करने में 30 हजार रुपए का खर्च आया है। कार में ट्विन एयरबैग और एबीएस पहले से मिलता है। बलेनो आरएस में साधारण वर्जन के मुकाबले फीचर्स भी ज्यादा मिलते हैं। इसमें टायर भी काफी चौड़े मिलते हैं।

Tags:    
Share it
Top