Home > लाइफस्टाइल > गैजेट्स > Facebook बताएगा दुनियाभर में कहां-कहां अपलोड हो रही है आपकी फोटो

Facebook बताएगा दुनियाभर में कहां-कहां अपलोड हो रही है आपकी फोटो

Facebook बताएगा दुनियाभर में कहां-कहां अपलोड हो रही है आपकी फोटो

फेसबुक ने अपने यूजर्स की...Editor

फेसबुक ने अपने यूजर्स की प्राइवेसी को लेकर बड़ा फैसला लिया है। अब दुनियाभर में कहीं भी यूजर्स की फोटो अपलोड होने पर उसे नोटिफिकेशन मिल जाएगा।


इसके लिए कंपनी आर्टफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड फेशियल रिकॉग्निशन टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करेगी। यहां गौर करने वाली बात यह है कि जिन फोटो में आपको टैग नहीं किया है लेकिन आपकी फोटो अपलोड हो रही है तो भी आपको नोटफिकेशन मिलेगा।

फेसबुक ने इस फेशियल रिकॉग्निशन फीचर को फोटो रिव्यू (Photo Review) नाम दिया है जो आपके फेस की पहचान करके आपको अलर्ट करेगा। नोटिफिकेशन में यूजर्स से पूछा जाएगा कि आप फोटो को अपलोड होने देना चाहते हैं या नहीं।

अगर आप फोटो अपलोड होने देना नहीं चाहते हैं तो आप रिपोर्ट कर सकते हैं जिसके बाद फेसबुक आपकी फोटो को अपने प्लेटफॉर्म से हटा देगा। बता दें कि इसी साल जून में फेसबुक ने भारत में फोटो गार्ड फीचर जारी किया था। यह फीचर दूसरे यूजर्स को प्रोफाइल फोटो डाउनलोड करने, शेयर करने और स्क्रीनशॉट लेने से रोकता है।

Tags:    
Share it
Top