Home > विदेश > रूस अमेरिका के रिश्तें पूर्वजों की गलती - ट्रम्प

रूस अमेरिका के रिश्तें पूर्वजों की गलती - ट्रम्प

रूस अमेरिका के रिश्तें पूर्वजों की गलती - ट्रम्प

रूस के राष्ट्रपति और अमेरिकी...Editor

रूस के राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप नेसोमवार 16 जुलाई को एक शिखर वार्ता में भाग लिया. इस वार्ता के बाद ट्रम्प ने अमेरिका-रूस संबंधों में सुधार होने की घोषणा की. इस वार्ता के बाद ट्रंप ने वार्ता को खुली, सीधी और बहुत सकारात्मक बताया. ट्रंप ने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस के कथित हस्तक्षेप की जांच को अमेरिका के लिए एक त्रासदी बताया.

यहाँ पर ट्रम्प ने पुतिन के साथ वार्ता के बाद हेलसिंकी में पत्रकारों से कहा, '' हमारे संबंध अब से पहले कभी इतने खराब नहीं रहे थे , लेकिन यह करीब चार घंटे पहले बदल गया. मेरा सचमुच में यह मानना है. ट्रंप ने यहाँ पर अपने पूर्ववर्तियों पर जमकर तंज कसते हुए की और कहा , " अमेरिका की कई वर्षों की बेवकूफी और अब पीछे पड़ने के कारण रूस के साथ हमारे संबंध इस बुरे दौर तक पहुंच गए हैं. "

साथ ही राष्ट्रपति ट्रम्प ने आगे कहा एक बार फिर इन आरोपों को सिरे से खारिज कर रहा हूं कि 2016 के राष्ट्रपति चुनाव में हिलेरी क्लिंटन पर जीत में रूसी हैकिंग और दुष्प्रचार ने मदद पहुंचाई थी. हमने शानदार प्रचार किया और यही कारण है कि मैं राष्ट्रपति हूं.

Tags:    
Share it
Top