Home > विदेश > चुनावों में रूस के दखल का दावा सही- ट्रंप

चुनावों में रूस के दखल का दावा सही- ट्रंप

चुनावों में रूस के दखल का दावा सही- ट्रंप

2016 के चुनावों में रूस के...Editor

2016 के चुनावों में रूस के दखल करने के अमेरिकी खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट को अब अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सही माना है. पहले इस बात से इंकार करने वाले ट्रंप ने अब कहा है कि वो दावों को मानते हैं. उन्होंने कहा, 'मैंने कॉन्फ्रेंस की ट्रांस्क्रिप्ट पढ़ी, तो लगा कि मुझे सफाई देनी चाहिए.' अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, 'ट्रांस्क्रिप्ट के तहत मुझे 'क्यों नहीं किया होगा' बोलना था, लेकिन मैंने गलती से 'क्यों किया होगा' कह दिया.' इसके साथ ही ट्रंप ने कहा, 'मैं अपनी खुफिया एजेंसियों के दावे पर पूरी तरह से यकीन करता हूं कि 2016 के राष्ट्रपति चुनावों में रूस ने दखल दिया था.'

फिनलैंड की राजधानी हेलसिंकी में रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की मुलाकात पर दुनिया भर की मीडिया की नजरे है और विपक्ष ख़ुफ़िया एजेंसियों की रिपोर्ट के सहारे ट्रंप पर हमलावर है. द्विपक्षीय बातचीत के बाद ट्रंप-पुतिन की प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुतिन ने कहा, "मैं चाहता था कि डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के राष्ट्रपति बने, लेकिन रूस ने अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में कभी दखल नहीं दिया." इसके जवाब में अमेरिकी राष्ट्रपति ने कह दिया, 'पुतिन सही हैं और अमेरिका का इस मामले में बेवकूफी भरा रवैया रहा है.'

अब अपने बयान से पलटते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'सोमवार को दिए मेरे बयान का मतलब था कि अमेरिका के चुनाव में रूस के दखल देने की कोई वजह नज़र नहीं आती. हालांकि, मैं मानता हूं कि खुफिया एजेंसी के दावे सही हैं. लेकिन रूस के दखल से चुनावों पर कोई असर नहीं पड़ा था.'

Tags:    
Share it
Top