Home > विदेश > उत्तर कोरिया के साथ वार्ता ना होने पर अगला कदम उठाएंगे ट्रंप

उत्तर कोरिया के साथ वार्ता ना होने पर अगला कदम उठाएंगे ट्रंप

उत्तर कोरिया के साथ वार्ता ना होने पर अगला कदम उठाएंगे ट्रंप

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड...Editor

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार (18 मई) को कहा कि उत्तर कोरिया के साथ निर्धारित शिखर वार्ता ना होने पर अमेरिका अगला कदम उठाएगा साथ ही उन्होंने दोनों नेताओं के बीच होने वाली ऐतिहासिक वार्ता पर प्योंगयांग के रुख बदलने के लिए चीन को जिम्मेदार ठहराया. सिंगापुर में ट्रंप और किम के बीच होने वाली शिखर वार्ता पर अब भी संदेह के बादल मंडरा रहे हैं क्योंकि उत्तर कोरिया ने मंगलवार (15 मई) को अमेरिका पर एकतरफा परमाणु निरस्त्रीकरण का आरोप लगाते हुए 12 जून को होने वाली वार्ता से पीछे हटने की धमकी दी थी.


प्योंगयांग ने अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच सैन्य अभ्यासों पर भी आपत्ति जतायी है. ट्रंप ने ओवल कार्यालय में पत्रकारों से कहा, ''हम देखेंगे की क्या होता है. अगर बैठक हुई तो हुई.. और अगर नहीं हुई तो हम अगला कदम उठाएंगे.'' किम को तसल्ली देने के लिए ट्रंप ने उसे सत्ता में रहने के लिए परमाणु हथियार त्यागने का प्रस्ताव दिया साथ ही धमकी भी दी थी कि कूटनीति विफल होने पर लीबिया जैसे हालात पैदा हो सकते हैं और उत्तर कोरियाई नेता का वहीं हश्र हो सकता है जैसा मुअम्मार अल-गद्दाफी का हुआ था. गद्दाफी को सत्ता से हटा उसकी हत्या कर दी गई थी.

उत्तर कोरिया के अचानक शिखर वार्ता को लेकर रुख बदलने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, उसके चीन से मुलाकात करने के बाद 'चीजें अचानक' बदल गई. शी और किम के बीच दो माह के भीतर दो बार बैठक करने के सवाल पर ट्रंप ने कहा, ''यह हो सकता है कि वह (चीनी राष्ट्रपति) किम जोंग उन को प्रभावित कर रहे हैं. हम देखेंगे की क्या होता है. चीन के राष्ट्रपति, राष्ट्रपति शी जिनपिंग किम जोंग-उन को प्रभावित कर सकते हैं. लेकिन हम देखेंगे क्या होता है.''

किम के साथ मुलाकात करने के सवाल पर उन्होंने कहा, ''मुझे सच में नहीं पता, नहीं. मैं सभी को संदेह का लाभ देना चाहूंगा. मैं बस यही कह सकता हूं कि अभी हमारे लोग बैठक की व्यवस्था करने के लिए उनके साथ काम कर रहे हैं. जो आप पढ़ते हैं उसमें काफी अंतर है लेकिन कई बार आप जो पढ़ते हैं वह फर्जी नहीं होता, वह सत्य होता है. इसलिए हम देखेंगे की क्या होता है.''

वहीं दूसरी ओर उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया के अधिकारियों को ''अज्ञानी और अक्षम'' बताते हुए गुरुवार (17 मई) कहा कि मौजूदा स्थिति में वह सोल के साथ वार्ता नहीं करेगा. एक दिन पहले ही दोनों कोरियाई देशों के बीच वार्ता रद्द कर दी गयी थी. दोनों देशों के बीच बुधवार (16 मई) को उच्च स्तरीय बैठक होने वाली थी, लेकिन अमेरिका और दक्षिण कोरिया के बीच संयुक्त सैन्य अभ्यास के कारण उत्तर कोरिया वार्ता से पीछे हट गया.

केसीएनए समाचार एजेंसी ने शीर्ष वार्ताकार री सोन ग्वान के हवाले से कहा, ''जब तक उत्तर-दक्षिण कोरिया के बीच उच्च स्तरीय वार्ता रोकने के लिए बनी गंभीर स्थिति का समाधान नहीं होता तब तक दक्षिण कोरिया के मौजूदा शासन के साथ आमने-सामने बैठना आसान नहीं होगा

Tags:    
Share it
Top