Home > विदेश > सऊदी अरब को नहीं पता कहा हैं खशोगी का शव : अधिकारी

सऊदी अरब को नहीं पता कहा हैं खशोगी का शव : अधिकारी

सऊदी अरब को नहीं पता कहा हैं खशोगी का शव : अधिकारी

इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के...Editor

इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब के दूतावास में मार दिए गए पत्रकार जमाल खशोगी के शव के बारे में रियाद को कोई जानकारी नहीं है. सऊदी अरब के अधिकारियों एक दल द्वारा खशोगी की हत्या की पुष्टि होने के बाद भी देश के विदेश मंत्रालय से जुड़े एक अधिकारी का यह बयान बेहद चौंकाने वाला है. गौरतलब है कि 'वाशिंगटन पोस्ट' के पत्रकार जमाल खशोगी की दो अक्टूबर, 2018 को इस्तांबुल स्थित सऊदी अरब में दाखिल होने के बाद हत्या कर दी गई थी. उनका शव अब तक बरामद नहीं हुआ है. एक वक्त पर सऊदी अरब के वली अहद मोहम्मद बिन सलमान के बेहद करीबी रहे खशोगी हाल के दिनों में उनके मुखर आलोचक बन गए थे.

सऊदी अरब के विदशी मामलों के मंत्री अदेल अल-जुबेर ने कहा कि सऊदी अरब के अधिकारियों ने बिना किसी अनुमति के खशोगी की हत्या की और इस सिलसिले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. खशोगी के शव के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने समाचार चैनल 'सीबीएस' से कहा, हमें नहीं पता.

जुबेर ने कहा कि इस मामले के सरकारी वकील ने तुर्की से सबूत मांगे थे लेकिन उसे कोई जवाब नहीं मिला. यह पूछ जाने पर कि हिरासत में लिए लोग उसके शव के बारे में क्यों नहीं बता रहे, जुबेर ने कहा, 'हम जांच कर रहे हैं.'

उन्होंने कहा, 'हमें कई आशंकाएं हैं और हम उनसे पूछ रहे हैं कि उन्होंने शव का क्या किया और मुझे लगता है कि जांच जारी है और उम्मीद है कि अंत में सच सामने आएगा.' अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के खशोगी मामले पर रिपोर्ट दायर करने के लिए कांग्रेस द्वारा दी अंतिम समय सीमा को नजरअंदाज करने के साथ ही (उसी दिन) जुबेर ने शुक्रवार को यह बयान दिया.

Share it
Top