Home > देश > वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को सौगात, बाणगंगा से अर्द्धकुंवारी तक खुला नया रास्ता

वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को सौगात, बाणगंगा से अर्द्धकुंवारी तक खुला नया रास्ता

वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को सौगात, बाणगंगा से अर्द्धकुंवारी तक खुला नया रास्ता

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी...Editor

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को जम्मू की यात्रा के दौरान कटरा से अर्द्धकुंवारी की ओर जाने वाले तारकोटे मार्ग और वैष्णो देवी मंदिर में सियार दाबरी से भवन तक रोप-वे का उद्घाटन करेंगे. इस मार्ग के बनने और रोप-वे शुरू हो जाने से माता वैष्णो देवी के दर्शन करना श्रद्धालुओं के लिए और आसान हो जाएगा. कटरा से अर्द्धकुंवारी की ओर जाने वाले तारकोटे मार्ग को 13 मई को ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया गया था, लेकिन इसका औपचारिक उद्घाटन 19 मई यानी आज पीएम मोदी करेंगे.


नए मार्ग की ये हैं खासियतें
फरवरी 2011 में बाणगंगा से अर्द्धकुंवारी के बीच वैकल्पिक मार्ग निर्माण करने का प्रस्ताव मंजूर किया गया था. 80 करोड़ रुपए की लागत से सात वर्ष में बने इस मार्ग को 13 मई को श्रद्धालुओं के लिए खोला गया. ये नया मार्ग वैष्णो देवी तक की श्रद्धालुओं की यात्रा को सहूलियत भरा बना देंगे. ये नया रास्ता कई खासियतें लिए हैं...

- वैकल्पिक मार्ग पर घोड़े और खच्चर पर पूरी तरह रोक होगी.

- 7 किलोमीटर लंबे मार्ग को फैब्रिकेटेड शीट्स से ढका गया है.
- रास्ते पर 1 डिस्पैंसरी, 4 व्यू प्वाइंट, 4 ईटिंग प्वाइंट, 2 भोजनालय, 7 शौचालय जैसी सुविधाएं हैं.

- नया मार्ग करीब छह मीटर चौड़ा है, जिससे चलने में आसानी होगी.
- रास्ते पर एंटी स्किड टाइल्स लगाई गई है. ऐसे में चलते वक्त फिसलने का डर नहीं रहेगा.

रोप-वे से 3 मिनट में पहुंचे भैरो मंदिर
बाणगंगा से अर्द्धकुंवारी के वैकल्पिक मार्ग के साथ ही वैष्णो देवी की गुफा से भैरो मंदिर तक की रोप-वे का उद्घाटन भी आज पीएम मोदी द्वारा किया जाएगा. रोप-वे के सहारे सिर्फ तीन मिनट में वैष्णो देवी की गुफा से भैरो मंदिर पहुंचा जा सकेगा. रोप-वे के जरिए सामान को भी मंदिर व गुफा तक पहुंचाया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, रोप-वे का प्रायोगिक परीक्षण 25 मई से शुरू होगा जो जून तक चलेगा, जिसके बाद इसे लोगों के लिए खोलते हुए नियमित उपयोग में लाया जाएगा. इससे पहले भी रोप-वे का परीक्षण किया गया था, जिसमें कोई भी कमी सामने नहीं आई थी

Tags:    
Share it
Top