Home > देश > BHU: BSc Maths के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी, काउंसलिंग 6 जुलाई से

BHU: BSc Maths के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी, काउंसलिंग 6 जुलाई से

BHU: BSc Maths के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी, काउंसलिंग 6 जुलाई से

वाराणसी. बनारस हिन्दू...Public Khabar

वाराणसी. बनारस हिन्दू यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने बुधवार को बीएससी मैथ्स में एडमिशन के लिए की 537 सीटों के लिए कट ऑफ लिस्ट जारी कर दी. जनरल केटेगरी में कट ऑफ लिस्ट 191 गई है तो ओबीसी में 174 कट ऑफ है. -

इसी प्रकार एससी की मेरिट 107 और एससी की 66 पर आकर रुकी है. महिला महाविद्यालय में दाखिले के लिए महिला वर्ग की सामान्य श्रेणी में 162 कट ऑफ है. इसी तरह ओबीसी में 154, एससी में 81 और एसटी में 33 तक वालों को दाखिला मिलेगा.
बीएससी गणित की काउंसलिंग छह जुलाई से शुरू होकर 10 जुलाई तक चलेगी. पहले दिन विकलांग वर्ग के मेरिट में आए 172 अभ्यर्थियों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है. इसी दिन सामान्य श्रेणी वाले अभ्यर्थियों की भी काउंसलिंग होगी जो कि दो दिन चलेगी. इसके बाद ओबीसी, एससी/एसटी और कर्मचारी कोटा वर्ग के अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. 14 जुलाई को पेड सीट पर दाखिले होंगे.
बुधवार को बीए आर्ट्स और एमएससी जूलॉजी की भी कट ऑफ लिस्ट जारी की गई. चार जुलाई से शुरू होने वाली बीए आर्ट्स की काउंसलिंग के अंतर्गत पहले दिन विकलांग कोटे के तहत दाखिले होंगे.
पांच जुलाई को सामान्य श्रेणी में पहली से लेकर 533 रैंक तक वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. छह जुलाई को 534 से लेकर 1075, सात जुलाई को 1076 से 1628 और आठ जुलाई को 459 से 1061 रैंक तक वाले अभ्यर्थियों की काउंसलिंग होगी. दस जुलाई को ओबीसी के 586 से 1241 और 281 से 462 रैंक तक वालों को काउंसलिंग के लिए बुलाया गया है.
11 जुलाई को एससी के 61 से 528 और 107 से 284 रैंक तक वालों की काउंसलिंग होगी. वहीं 12 जुलाई को एसटी के 11 से 225 और 62 से 171 रैंक तक के अभ्यर्थी काउंसलिंग में शामिल होंगे. 13 जुलाई को कर्मचारी कोटा और पेड सीट पर काउंसलिंग होगी.
17 से संबद्ध कालेजों में दाखिले के लिए काउंसलिंग होगी. उधर एमएससी जूलॉजी में जनरल की मेरिट इंडेक्स 188 तक गई है. एससी में 115, एसटी में 80, ओबीसी में 150 कट ऑफ गई है. इस विषय की काउंसलिंग 13 व 14 जुलाई को होगी.

Tags:    
Share it
Top