Home > देश > #GSTRollOut: सिर्फ एक क्लिक में जानिए, क्या होगा सस्ता, क्या होगा महंगा?

#GSTRollOut: सिर्फ एक क्लिक में जानिए, क्या होगा सस्ता, क्या होगा महंगा?

#GSTRollOut: सिर्फ एक क्लिक में जानिए, क्या होगा सस्ता, क्या होगा महंगा?

नई दिल्ली. जीएसटी लागू होने...Public Khabar

नई दिल्ली. जीएसटी लागू होने में अब केवल कुछ ही घंटे बचे हैं और कुछ लोगों के दिमाग में जीएसटी को लेकर हौवा अभी भी बना हुआ है. लोगों को अभी भी इसे लेकर जबरदस्त कन्फ्यूजन है कि जीएसटी है क्या और आम आदमी को कैसे इससे लाभ मिलेगा. आपके लिए यह जान लेना अहम है कि जीएसटी के आने के बाद देश में क्या कुछ महंगा होगा और क्या सस्ता.

किस तरह इससे फायदा होगा और किस तरह इससे आम आदमी को नुकसान हो सकता है. जीएसटी यानी गुड्स एंड सर्विस टैक्स यह एक इनडायरेक्ट टैक्स है, जाे वस्तु एवं सेवा दोनों पर समान तरीके से लगाया जाएगा.
यानि कि इसके लागू होने से वैट, एक्साइज और सर्विस टैक्स की जगह केवल एक ही टैक्स लगेगा.
सरल भाषा में समझिए जीएसटी क्या है?
आपको बता दें कि जीएसटी लागू होने से पहले हमारे देश में दो तरह के टैक्स हुआ करते थे, एक डायरेक्ट, दूसरा इनडायरेक्ट, इनडायरेक्ट टैक्स में कई तरह के टैक्स हुआ करते थे, जैसे सेल्स टैक्स, एक्साइज टैक्स आदि.
इसी इनडायरेक्ट टैक्स का वजन कम करने के लिए सरकार ने जीएसटी लागू किया है. डायरेक्ट टैक्स, जो इनकम पर लगाया जाता है, वो वैसा ही रहेगा.
देश में सभी वर्ग के लोग रहते हैं. इसलिए सरकार ने जीएसटी को दो भागों में बांटा हैं, इसमें लग्जिरियस गुड्स पर अच्छा खास टैक्स लगाया गया है, तो नॉन लग्जिरियस गुड्स या सर्विस पर कम टैक्स लगाया गया है.

बिजनेसमैंन को लाभ
- इस टैक्स के आने से बिजनेसमैंन को रिटर्न फाइल करना आसान हो जाएगा
- व्यापारियों को इंस्पेक्टर राज से मुक्ति मिलेगी, वे अब किसी भी प्रकार का दबाव व्यापारियों पर नहीं बना पाएंगे
- सभी रिटर्न ऑनलाइन हो जाएंगे, जिससे सभी तरह की हेराफेरी खत्म हो जाएगी
- अब केवल एक ही तरह का टैक्स भरना होगा

क्या होगा महंगा?
- अभी सोने के गहनों पर 12.2 फीसदी टैक्स लगता था, जो बढ़कर 13 फीसदी हो जाएगा.
- टेलीकॉम सेवाएं महंगी होंगी. सरकार ने इन्हें 18 फीसदी कर के दायरे में रखा है. फिलहाल मोबाइल बिल पर 15 फीसदी टैक्स लगता है.
- बीमा पॉलिसी लेना महंगा हो जाएगा. इस पर 18 फीसदी की दर से टैक्स लगेगा.
- बैंकिंग सर्विसेज भी महंगी हो जाएंगी. अभी 15 फीसदी टैक्स देना पड़ता है, एक जुलाई से 18 फीसदी लगेगा.
- कोचिंग क्लास भी महंगे हो जाएंगे. इन पर भी 15 के बजाय 18 फीसदी कर लगेगा.
- फर्स्ट, सेकंड और थर्ड एसी रेल टिकट थोड़े महंगे होंगे.
- एसी रेस्तरां में खाना महंगा हो जाएगा. सैर-सपाटा महंगा होगा. जीएसटी में टूर एंड ट्रैवल पर 18 फीसदी टैक्स लगेगा, जो अभी 15 फीसदी है.

क्या होगा सस्ता?
- चावल और गेहूं जैसी आवश्यक वस्तुओं पर कोई कर नहीं. मीट, दूध, दही, ताज़ा सब्जियां, शहद, कुमकुम, बिंदी और पापड़ को जीएसटी दायरे से बाहर रखा गया है.
- चीनी, खाद्य तेल, चाय और कॉफी पर 5 फीसदी टैक्स लगेगा, मौजूदा समय में यह दर 6 फीसदी तक है.
- दवाइयां सस्ती होंगी. इन पर अभी 14 फीसदी टैक्स है, जो अब 12 फीसदी रह जाएगा.
- प्रोसेस्ड फूड, कनफेक्शनरी उत्पाद और आइसक्रीम पर टैक्स की दर 18 फीसदी होगी, जो पहले 22 फीसदी थी.
- उबर और ओला जैसी एप आधारित टैक्सी सेवा की बुकिंग करना सस्ता होगा.
- मोटरसाइकिलें भी कुछ सस्ती हो सकती हैं. इन पर टैक्स की दर करीब एक फीसदी कम होकर 28 फीसदी रह जाएगी.
- इकोनॉमी क्लास में विमान यात्रा सस्ती हो जाएगी. इकोनॉमी श्रेणी के किराये के लिए जीएसटी दर 5 फीसदी तय की गई है, अभी यह 6 फीसदी है.
- सभी कारों पर 28 फीसदी का टैक्स लगाया गया है. छोटी कारों पर एक फीसदी सेस, तो एसयूवी और अन्य लग्जरी कारों पर 15 फीसदी तक सेस. इसके चलते ज्यादातर कारें सस्ती हो जाएंगी.

Tags:    
Share it
Top