Home > जीवन-धर्म > गलती से किए महापाप से मुक्ति दिला देंगे यह 5 काम

गलती से किए महापाप से मुक्ति दिला देंगे यह 5 काम

गलती से किए महापाप से मुक्ति दिला देंगे यह 5 काम

आप सभी इस बात को जानते ही...Editor

आप सभी इस बात को जानते ही होंगे कि हर इंसान की जिंदगी बहुत ही लम्बी होती है और श्रीमद्भागवत जी के षष्टम स्कन्ध में महाराज परीक्षित ने शुकदेव जी से सवाल किया था कि जो पाप हमसे अनजाने में हो जाते हैं तो उस पाप से मुक्ति का क्या उपाय है. कहते हैं इस दुनिया में अनजाने में कुछ न कुछ पाप किसी ना किसी से तो जरूर हो ही जाता है. ऐसे में इस बात के उत्तर में आचार्य शुकदेव जी ने कहा था कि अगर आप ऐसे पापों से मुक्ति पाना चाहते हैं. तो प्रतिदिन 5 प्रकार के काम करने चाहिए. तो अब वह 5 काम क्या थे आइए जानते हैं.

पाप से मुक्ति के लिए -

1. हर दिन गाय को एक रोटी दान कर दें और जब भी घर में रोटी बने तो पहली रोटी गाय के लिए निकाल दें.

2. हर दिन वृक्षों की जड़ों के पास चींटियों को 10 ग्राम आटा डाल दें.

3. हर दिन पक्षियों को अन्न डाले.

4.हर दिन आटे की गोली बनाकर जलाशय में मछलियो को डाल आए.

5.हर दिन भोजन बनाकर अग्नि को अर्पित करें, इसका मतलब है कि रोटी बनाकर उसके टुकड़े करके उसमें घी-चीनी मिलाकर अग्नि को भोग लगाएं.

6.जब भी कोई भिखारी आपके घर आए तो उसे जूठा अन्न भिक्षा में न दें.

7.अपने घर आए किसी भी अतिथि का हमेशा खूब सत्कार करें.

Tags:    
Share it
Top