Home > प्रदेश > उत्तरप्रदेश > पौधे लगाकर सेल्फी लें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो अक्टूबर को देंगे इनाम

पौधे लगाकर सेल्फी लें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो अक्टूबर को देंगे इनाम

पौधे लगाकर सेल्फी लें, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दो अक्टूबर को देंगे इनाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने...Editor

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त को 9 करोड़ पौधरोपण की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि पौधे लगाते समय सेल्फी लें। सभी जिलों में बेस्ट सेल्फी लेने वाले को गांधी जयंती पर दो अक्तूबर को पुरस्कृत किया जाएगा। शुक्रवार को सीएम ने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जो पौधे लगाए जाएं, उनकी पूरी देखभाल व सुरक्षा हो।

सीएम ने वन मंत्री दारा सिंह चौहान, सहकारिता मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, मुख्य सचिव डॉ. अनूप चन्द्र पांडेय समेत अन्य वरिष्ठ अफसरों के साथ समीक्षा में कहा कि पौधरोपण को सफल बनाने के लिए लोगों को जागरूक किया जाना जरूरी है।

यह भी निर्देश

- पौधरोपण कार्यक्रम की ब्रांडिंग हो।

- प्रकृति संरक्षण के संदेश के बैनर लगवाए जाएं।

- जन्मदिन, विवाह जैसे शुभ अवसरों पर पौधरोपण के लिए लोगों को प्रेरित किया जाए।

- मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सहित अन्य शासकीय योजनाओं के लाभार्थियों को भी इस अभियान से जोड़ें।

Tags:    
Share it
Top