Home > बिजनेस > रुपया गिरने का असर निर्यात पर नहीं पड़ेगा, 12% बढ़ोतरी होगी : एक्जिम बैंक का अनुमान

रुपया गिरने का असर निर्यात पर नहीं पड़ेगा, 12% बढ़ोतरी होगी : एक्जिम बैंक का अनुमान

रुपया गिरने का असर निर्यात पर नहीं पड़ेगा, 12% बढ़ोतरी होगी : एक्जिम बैंक का अनुमान

भारतीय आयात-निर्यात बैंक...Editor

भारतीय आयात-निर्यात बैंक (एक्जिम बैंक) ने मौजूदा वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में वस्तुओं के साथ-साथ गैर तेल उत्पादों के निर्यात में 12 प्रतिशत से अधिक की वृद्धि की उम्मीद जतायी है. एक्जिम बैंक ने बयान में कहा है कि सितंबर में समाप्त हो रही तिमाही में वस्तुओं के निर्यात में 12.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी और गैर तेल उत्पादों के निर्यात में 12.4 फीसदी की वृद्धि का अनुमान है. पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 74.21 अरब डॉलर का वस्तु निर्यात हुआ था, जबकि गैर-तेल उत्पादों का निर्यात 65.17 अरब डॉलर का रहा था. एक्जिम बैंक के निर्यात सूचकांक (ईएलआई) के आधार पर यह अनुमान जताया गया है.

फिलहाल आरबीआई ही रुपये का संकटमोचक

अमेरिकी डॉलर के सामने गोता खा रही देसी मुद्रा को थामने के लिए सरकार व भारतीय रिजर्व बैंक के अबतक के प्रयास नाकाफी साबित हुए हैं. डॉलर के मुकाबले रुपये में ऐतिहासिक गिरावट दर्ज की जा रही है. इस साल जनवरी से लेकर अबतक रुपया डॉलर के मुकाबले तकरीबन 15 फीसदी से ज्यादा कमजोर हुआ है. हालांकि आर्थिक मामलों के जानकार बताते हैं कि फौरी तौर पर रुपये की गिरावट थामने का उपाय भारतीय रिजर्व बैंक ही कर सकता है.

अमेरिकी अर्थव्‍यवस्‍था मजबूत हुई

एंजेल ब्रोकिंग के करंसी एनालिस्ट अनुज गुप्ता का मानना है कि तेल आयात के लिए डॉलर की बढ़ती मांग, विदेशी निवेशकों के निवेश में कमी के अलावा आरबीआई के पास विदेशी मुद्रा भंडार घटने से रुपये में कमजोरी आई है. चीन और अमेरिका के बीच व्यापारिक हितों के टकराव से वैश्विक स्तर पर अस्थिरता का महौल पैदा हो गया. इस बीच अमेरिकी अर्थव्यवस्था में मजबूती आने से डॉलर दुनिया के अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले लगातार मजबूत हुआ है

Tags:    
Share it
Top