भारतीय शेयर बाजार की रिकॉर्ड क्लोजिंग, सेंसेक्स 36548 के स्तर पर बंद
- In बिजनेस 12 July 2018 4:53 PM IST
भारतीय शेयर बाजार की गुरुवार को रिकॉर्ड क्लोजिंग हुई है। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 282.48 अंक चढ़कर 36548.41 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 66.25 अंक की तेजी के साथ 11016 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। कारोबार में सबसे ज्यादा खरीदारी रिलायंस और विप्रो के शेयर्स में हुई है। रिलायंस का काउंटर 4.33 फीसद की तेजी के साथ 1081.25 के स्तर पर और विप्रो 2.35 फीसद की बढ़त के साथ 279.25 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.44 फीसद और स्मॉलकैप 0.18 फीसद की गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है।
रिलायंस बनी 100 अरब डॉलर की कंपनी
भारत की सबसे बड़ी आईटी कंपनी टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के 100 अरब डॉलर (करीब 6.85 लाख करोड़ रुपये) की कंपनी बनने के बाद अब रिलायंस भी इस क्लब में शामिल हो गई है। शेयर बाजार में आई इस तेजी के बाद रिलायंस 100 अरब डॉलर की कंपनी बनने में सफल रही है और इसका बाजार पूंजीकरण करीब 6.89 लाख करोड़ रुपये हो गया। सेंसेक्स में कंपनी का शेयर 4.42 फीसद की बढ़त के साथ 1082.20 के स्तर पर और टीसीएस का शेयर 0.43 फीसद की कमजोरी के साथ 1971 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
रिलायंस ने अक्टूबर 2007 में पहली बार 100 बिलियन डॉलर मार्केट कैप का आंकड़ा पार किया था। उस समय डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 39.5 के स्तर पर था। रुपये में बात करें तो उस समय कंपनी की मार्केट कैप 4.11 लाख करोड़ रुपये थी।
PSU शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो, आईटी, मेटल और रियल्टी को छोड़ सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए हैं। बैंक (0.78 फीसद), फाइनेंसियल सर्विस (0.98 फीसद), एफएमसीजी (0.44 फीसद), फार्मा (0.17 फीसद), पीएसयू बैंक (1.12 फीसद) और प्राइवेट बैंक (0.68 फीसद) की बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।
रिलायंस रहा टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 28 हरे निशान और 22 गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। सबसे ज्यादा तेजी रिलायंस, बीपीसीएल, बजाज फाइनेंस, विप्रो और बजाज फिनसर्विस के शेयर्स में हुई है। वहीं, गिरावट यूपीएल, वेदांता लिमिटेड, इंफोसिस, बजाज ऑटो और ग्रासिम के शेयर्स में गिरावट हुई है।
करीब 11.45 बजे
भारतीय शेयर बाजार बढ़त जारी है। करीब 11.45 बजे बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का इंडेक्स सेंसेक्स 412 अंक चढ़कर 36677.94 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का इंडेक्स निफ्टी 122.50 अंक चढ़कर 11069 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 36690.78 का और निफ्टी ने 11076.50 का रिकॉर्ड हाई छुआ है। इस दौरान सबसे ज्यादा खरीदारी रिलायंस और येस बैंक के शेयर्स में है। रिलायंस 4.55 फीसद की तेजी के साथ 1083.55 के स्तर पर और येस बैंक 3.24 फीसद की बढ़त के साथ 383.40 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।
करीब 9.30 बजे
शेयर बाजार में आई शानदार उछाल के बाद सेंसेक्स और निफ्टी ऐतिहासिक ऊंचाई को छूने में सफल रहे हैं। गुरुवार को सेंसेक्स 200 से अधिक अंकों की तेजी के साथ 36,492 के स्तर को छूने में सफल रहा, जो अब तक का सेंसेक्स का सबसे ऊंचा स्तर है। रिलायंस इंडस्ट्रीज, एसबीआई, यस बैंक, मारुति सुजुकी और कोटक बैंक के शेयरों में आई तेजी ने बाजार को मजबूती दी। वहीं निफ्टी 11,000 के स्तर को पार कर गया। निफ्टी के 11,000 के स्तर को पार करना बेहद अहम माना जा रहा है।
निफ्टी में बढ़त के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) आज 10,000 करोड़ डॉलर की कंपनी बन गई है। आरआईएल का शेयर 1.51 फीसद की बढ़त के साथ 1050.05 के स्तर पर और एसबीआई 1.31 फीसद की तेजी के साथ 262.30 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप इंडेक्स में 0.75 फीसद और स्मॉलकैप में 0.88 फीसद की बढ़त है।
वैश्विक बाजार का हाल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 1.27 फीसद की तेजी के साथ 22211 के स्तर पर, चीन का शांघाई 1.90 फीसद की बढ़त के साथ 2830 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.63 फीसद की बढ़त के साथ 28489 के स्तर पर और ताइवान का कोस्पी 0.59 फीसद की बढ़त के साथ 2294 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.88 फीसद की गिरावट के साथ 24700 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.71 फीसद की गिरावट के साथ 2774 के स्तर पर और नैस्डैक 0.55 फीसद की गिरावट के साथ 1683 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।
PSU शेयर्स में खरीदारी
सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो सभी सूचकांक हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा खरीदारी पीएसयू बैंक शेयर्स में देखने को मिल रही है। बैंक
(0.82 फीसद), ऑटो (0.51 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.69 फीसद), एफएमसीजी (0.20 फीसद), आईटी (0.22 फीसद), मेटल (0.80 फीसद), फार्मा (0.68 फीसद), पीएसयू बैंक (1.31 फीसद), प्राइवेट बैंक (0.81 फीसद) और रियल्टी (0.60 फीसद) में बढ़त है।
हिंडपेट्रो टॉप गेनर
निफ्टी में शुमार दिग्गज शेयर्स की बात करें तो 44 हरे निशान और 6 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी हिंडपेट्रो, बीपीसीएल, आईओसी, डॉ रेड्डी और एचसीएल टेक के शेयर्स में है। वही, इंफ्राटेल, अदानीपोर्ट, टीसीएस, एमएंडएम और आइशर मोटर्स के शेयर्स में गिरावट है।