Home > बिजनेस > बाजार में तूफानी तेजी, 460 अंक उछल 34,761 पर बंद हुआ सेंसेक्स - निफ्टी 10,450 के पार, मजबूत हुआ रुपया

बाजार में तूफानी तेजी, 460 अंक उछल 34,761 पर बंद हुआ सेंसेक्स - निफ्टी 10,450 के पार, मजबूत हुआ रुपया

बाजार में तूफानी तेजी, 460 अंक उछल 34,761 पर बंद हुआ सेंसेक्स - निफ्टी 10,450 के पार, मजबूत हुआ रुपया

लगातार हुए नुकसान के बाद मजबूत...Editor

लगातार हुए नुकसान के बाद मजबूत वैश्विक संकेतों के दम पर शेयर बाजार ने शानदार वापसी की। बुधवार को भारतीय बाजार मजबूती के साथ खुले और चौतरफा खरीदारी के दम पर बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 500 अंकों से अधिक की छलांग लगाने में सफल रहा। वहीं नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 10,450 के ऊपर जा पहुंचा।

सेंसेक्स 461.42 अंकों की उछाल के साथ 34,760.89 पर बंद हुआ निफ्टी 1.5 फीसद की तेजी के साथ 10,460.10 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स सुबह 193.74 अंकों की मजबूती के साथ 34,493.21 पर जबकि निफ्टी 30.8 अंकों की बढ़त के साथ 10,331.85 पर खुला और खरीदारी के दम पर बाजार ने जबरदस्त छलांग लगाई।

निफ्टी में फिलहाल 42 शेयर हरे निशान में जबकि 9 शेयर लाल निशान में बंद हुए। वहीं सेंसेक्स में सबसे ज्यादा तेजी मारुति के शेयरों में रही। मारुति के अलावा मेटल, ऑटो और बैंकिंग शेयरों में भी जमकर खरीदारी हुई।

बैंकिंग शेयरों में लौटी खरीदारी लगातार हुई पिटाई के बाद बैंकिंग काउंटर पर जमकर खरीदारी हुई। एसएंडपी बैंकिंग इंडेक्स 958 अंकों की शानदार उछाल के बाद 28,372.11 पर बंद हुआ।

इंडेक्स में शामिल सभी काउंटर हरे निशान में कारोबार कर बंद हुए। सबसे ज्यादा मजबूती एक्सिस बैंक, पीएनबी, एसबीआई, यस बैंक और कोटक बैंक के शेयरों में रही।

बैंकिंग के अलावा मेटल शेयरों में भी निवेशकों ने जमकर खरीदारी की। एसएंडपी का मेटल इंडेक्स 177 अंकों की तेजी के साथ 13,034.67 पर बंद हुआ। मेटल इंडेक्स में सबसे ज्यादा मजबूती नैशनल अल्युमिनियम के शेयरों में आई है।

ऑटो शेयरों में उछाल बाजार में आई तेजी की वजह ऑटो काउंटर पर लौटी खरीदारी रही। बीएसई में सबसे ज्यादा उछाल टीवीएस मोटर, मारुति, अशोक लीलैंड और टाटा मोटर्स के शेयरों में रही।

रुपये में मजबूती डॉलर के मुकाबले रुपये में आई रिकॉर्ड गिरावट के बाद बुधवार को इसकी शुरुआत मजबूत रही है। मंगलवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 74.39 के स्तर पर बंद हुआ था, हालांकि बुधवार को यह 24 पैसे मजबूत होकर 74.14 पर खुला। कच्चे तेल की कीमतों में हो रही बढ़ोतरी और बढ़ते चालू घाटा की आशंका के कारण रुपये पर दबाव नजर आ रहा है।

आईआईपी और महंगाई आंकड़ें पर होगी नजर बाजार की नजर अगस्त के आईआईपी डेटा और सितंबर के महंगाई आंकड़ों पर होगी। इन आंकड़ों को शुक्रवार को जारी किया जाना है। गौरतलब है कि अगस्त में खुदरा महंगाई दर कम होकर 3.69 फीसद के स्तर पर आ चुकी है।

Tags:    
Share it
Top