Home > देश > 'तितली' की तबाही: आंध्र, ओडिशा में 'फरिश्ता' बनकर उतरे नेवी के जवान

'तितली' की तबाही: आंध्र, ओडिशा में 'फरिश्ता' बनकर उतरे नेवी के जवान

तितली की तबाही: आंध्र, ओडिशा में फरिश्ता बनकर उतरे नेवी के जवान

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में...Editor

आंध्र प्रदेश और ओडिशा में चक्रवाती तूफान तितली ने भारी तबाही मचाई है. आंध्र प्रेदश में 8 लोगों के मरने की खबर है, तो ओडिशा में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ है. दोनों प्रदेशों में भारी बारिश के कारण जनजीवन बुरी तरह प्रभावित है. सड़कों पर पानी भर गया है. कहीं-कहीं घरों में भी पानी घुस गया है. लोगों को मदद देने और राहत मुहैया कराने के लिए नेवी के जवानों ने बड़े स्तर पर अभियान शुरू कर दिया है.

प्रभावितों को बचाने के लिए नेवी के हेलीकॉप्टर से खाने के पैकेट दूर-दराज के इलाकों में पहुंचाए जा रहे हैं. नेवी ने कहीं-कहीं अपने गोताखोर भी लगाए हैं, ताकि डूबते लोगों को बचाया जा सके. लोगों को मदद देने में कोई अड़चन न आए, इसके लिए पूर्वी नौसेना कमांड ने बीते 9 अक्टूबर से नेवी को अलर्ट पर रखा है. राहत अभियान जारी रखने के लिए पोत, विमान और गोताखोरों की टीम को तैयार रखा गया है. शुक्रवार को आईएनएस डेगा से नेवी के हेलीकॉप्टर आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम इलाके में खाने के पैकेट और अन्य राहत सामग्री बांटने के लिए रवाना कर दिए गए हैं.

ओडिशा के बहरामपुर में राहत अभियान चलाने के लिए रूशीकुल्य और बारा नदी के तट पर दो चेतक हेलीकॉप्टर तैनात किए गए हैं. आईएनएस चिल्का की एक गोताखोर टीम पहले से राहत कार्यों में लगी है. श्रीकाकुलम इलाके में लोगों को फौरी मदद पहुंचाई जा सके और हेलीकॉप्टर के ऑपरेशन बिना किसी रुकावट के जारी रहे, इसके लिए आईएनएस रणविजय को उधर रवाना कर दिया गया है.

ओडिशा के गोपालपुर जिले में विशाखापटन से जेमिनी बोट से लैस गोताखोर टीमों को भेजा गया है. गुरुवार दिन में नेवी के डॉर्नियर जहाज ने हवाई सर्वेक्षण कर बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लिया. नेवी के अधिकारियों ने बाढ़ से जूझते इलाकों की तस्वीर जिला प्रशासन को सौंप दी है.

उधर, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आंध्र प्रदेश और ओड़िशा के मुख्यमंत्रियों से बातचीत की और उन्हें चक्रवाती तूफान के दुष्प्रभावों से निपटने में हरसंभव सहायता का भरोसा दिया. प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया, 'आंध्र प्रदेश और ओड़िशा के अलग-अलग हिस्सों में चक्रवात से पैदा हुई स्थिति के संबंध में चंद्रबाबू नायडू और नवीन पटनायक से बातचीत की. उन्हें केंद्र से हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया.'

उन्होंने चक्रवात से प्रभावित लोगों की सुरक्षा और कल्याण की भी प्रार्थना की. चक्रवात की वजह से पूर्वी भारत में डेढ़ किलोमीटर से भी अधिक रफ्तार की हवाएं चलीं और भारी बारिश हुई. आंध्र प्रदेश में आठ लोगों की जान चली गई और ओड़िशा में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई. इन दोनों राज्यों में तूफान की वजह से पेड़, बिजली के खंभे उखड़ गए, मकान भी क्षतिग्रस्त हो गए.

तूफान तितली दक्षिणी ओडिशा-उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटों को पार कर गया है जिससे ओडिशा के आठ जिलों गंजम, गजपति, खुर्दा, पुरी, जगतसिंहपुर, केंद्रापड़ा, भद्रक और बालासोर में भारी बारिश हुई और कई पेड़ उखड़ गए. तीन लाख लोगों को यहां से सुरक्षित स्थानों की ओर जाना पड़ रहा है. विशेष राहत आयुक्त बिष्णुपदा सेठी ने कहा कि अब तक गजपति जिला सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. जिला मुख्यालय से मोहन और काशीनगर जैसे हिस्सों तक सड़कें बंद हैं.

ओडिशा के बालासोर में 117 मिलीमीटर तक भारी बारिश हुई और पारादीप में 111 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. मौसम संबंधी भविष्यवाणी करने वाली कंपनी स्काईमेट ने कहा कि गोपालपुर, जहां चक्रवाती तूफान पहुंचा है, वहां अब तक 97 मिलीमीटर बारिश हुई है और इस क्षेत्र में भारी बारिश होने की आशंका है.

Tags:    
Share it
Top