Home > देश > NIA ने सेंट्रल जेल श्रीनगर के एक अधिकारी को धर दबोचा, पुलिस अॉफिसर रहते रचता था ऐसी साजिश

NIA ने सेंट्रल जेल श्रीनगर के एक अधिकारी को धर दबोचा, पुलिस अॉफिसर रहते रचता था ऐसी साजिश

NIA ने सेंट्रल जेल श्रीनगर के एक अधिकारी को धर दबोचा, पुलिस अॉफिसर रहते रचता था ऐसी साजिश

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA)...Editor

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने भारत के खिलाफ युद्ध छेड़ने के लिए पाक के कब्जे वाले पाकिस्तान में हथियारों का प्रशिक्षण लेने के लिए दो युवकों को राजी करने को लेकर एक व्यक्ति को कथित रूप से मदद करने के मामले में बुधवार को जम्मू कश्मीर के एक जेल उपाधीक्षक को गिरफ्तार किया. एनआईए ने कहा कि इशाक पल्ला, तत्कालीन जेल उपाधीक्षक (सेंट्रल जेल श्रीनगर) फिरोज अहमद लोन तथा दो युवकों सुहैल अहमद भट तथा दानिश गुलाम लोन के बीच साजिश वाली बैठक 25 अक्तूबर 2017 को जेल परिसर में हुई थी.

एनआईए ने कहा कि शोपियां का निवासी पल्ला एक अन्य मामले में श्रीनगर की जेल में बंद था और उसने वहां साजिश रचने में अहम भूमिका निभाई थी. उसकी फिरोज अहमद लोन ने सक्रिय रूप से मदद की थी. जांच में पता चला है कि जेल उपाधीक्षक समेत सभी आरोपी पूरे अक्टूबर माह के दौरान ब्लैकबेरी मैसेंजर के जरिए एक दूसरे के साथ संपर्क में थे. आवश्यक साक्ष्य जमा करने के बाद इसहाक और फिरोज को गिरफ्तार किया गया है.

यह है मामला

बीते साल 31 अक्टूबर को कुपवाड़ा जिले में एलओसी के साथ सटे मनिगाह, हयहामा इलाके से पुलिस ने चार ओजीडब्ल्यू के अलावा हिज्ब में कुछ दिन पहले शामिल हुए दो युवकों सुहेल अहमद बट और दानिश गुलाम लोन को पकड़ा था. इनके साथ पकड़े गए चार ओवरग्राउंड वर्करों की पहचान कुपवाड़ा के रहने वाले दौलत अली मुगल, लियाकत अली खान, गुलाम नबी मुगल और हारुन अहमद शेख के रूप में हुई थी. इन छह लोगों की गिरफ्तारी के कुछ ही दिन बाद एनआईए ने यह मामला अपने हाथ में लिया था.

NIA की पूछताछ में दानिश और सुहेल ने बताया कि उन्हें अवंतीपोर (पुलवामा) में सक्रिय हिज्बुल कमांडर रियाज नायकू और अदनान ने आंतकी संगठन में शामिल होने को उकसाया था. आतंकी कमांडर के कहने पर ही वह श्रीनगर सेंट्रल जेल में बंद इसहाक पाला से मिला था. इसहाक ने उन्हें अपनी तस्वीरें गुलाम कश्मीर से संचालित होने वाले एक वॉट्सऐप समूह में भेजने को कहा. यह मुलाकात सितंबर के अंत में हुई थी. इसके बाद गुलाम कश्मीर से भी आतंकी कमांडर उनके साथ वॉट्सऐप और ब्लैकबेरी मैसेंजर के जरिए संपर्क में रहने लगे.

Tags:    
Share it
Top