सपा ने घोषित किए 7 विधानसभा प्रत्याशी, शिवपाल के करीबियों को मिला टिकट

तहलका न्यूज ब्यूरो
लखनऊ. यूपी चुनाव को देखते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) ने सोमवार को सात विधानसभा सीटों पर प्रत्याशियों की घोषणा कर दी। बता दें कि, इन सातों सीटों पर पहले ही विधानसभा प्रत्याशी घोषित किए जा चुके थे। ऐसे में पुराने सभी लोगों का टिकट काटकर नए प्रत्याशियों को टिकट दिया गया है। अहम बात ये है कि नए प्रत्याशियों में ज्यादातर प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल यादव के करीबी हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, अमापुर विधानसभा से राहुल पाण्डेय को टिकट दिया गया है। इसी क्रम में बिलग्राम मल्लावां विधानसभा से अनीस मंसूरी, तिलोई विधानसभा से जैनुल हसन, जगदीशपुर विधानसभा से विमलेश सरोज, माधवगढ़ विधानसभा से आर.पी. निरंजन, कालपी विधानसभा से अनूप कुमार सिंह और खागा विधानसभा से विनोद पासी को टिकट दिया गया है।
आगे देखे kin किन का टिकेट गया
Next Story